गरबा पर थिरके कदम, महिलाओं ने खेला डांडिया। जागरण
जागरण संवाददाता, बरेली । कर्तव्य फाउंडेशन की ओर से रविवार को स्वर्ण टावर होटल में डांडिया नाइट हुई। डांडिया उत्सव में डीजे की धुन और रंग-बिरंगी लाइट के बीच महिलाओं ने गरबा नृत्य का लुत्फ उठाया।
इसमें जरूरतमंद बच्चों को भी बुलाकर समाज सेवा का संदेश भी दिया। मुख्य अतिथि महापौर डा. उमेश गौतम ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि मीता शर्मा ने बच्चों को मास्क बनाने और उपहार पैक करना सिखाया। पूजा खंडेलवाल ने एनजीओ सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। ghaziabad-crime,Ghaziabad news,cyber fraud,cyber crime,online scam,share trading scam,telegram task scam,Ghaziabad police,cyber crime investigation,financial fraud,online trading fraud,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आकांक्षा सेठी ने प्रोजेक्ट कंप्लीशन प्रस्तुतिकरण दिया। बरेली इलाइट लेडीज सर्किल और बरेली इलाइट राउंड टेबल की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए बैग, स्टेशनरी आदि बांटी। इस दौरान अंकिता अग्रवाल, डा. रेनुका अग्रवाल, डा. आस्था अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
 |