जागरण संवाददाता कानपुर। कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 सीएसए और बर्रा-8 स्टेशन के बीच दो हिस्सों में तैयार हो रहा है। इसके तहत बर्रा-7 स्टेशन के लगभग 4.50 किमी. लंबे एलिवेटेड सेक्शन के पहले ट्रैक-बीम की ढलाई बुधवार से शुरू हुई।
मेट्रो की ओर से जारी सूचना के अनुसार ढलाई निर्माणाधीन बर्रा-7 मेट्रो स्टेशन में की गई। इस ट्रैक-बीम की लंबाई लगभग 61 मीटर और चौड़ाई लगभग 25 मीटर है, जिसे दो भागों में तैयार किया जाना है।
बर्रा-7 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए पहले एल-बीम कास्ट करने के बाद अब ट्रैक-बीम की ढलाई का काम शुरू हुआ है। ट्रैक बीम मेट्रो रेल प्रणाली की रीढ़ की हड्डी की तरह होता है, जो सुरक्षा, स्थिरता को सुनिश्चित करता है। |