द्वारका जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पश्चिम दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस ने अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत तीन अलग-अलग ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि अलग-अलग पुलिस टीमों ने चोरों, झपटमारों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को जेल भेज दिया है।
मोहन गार्डन थाने की एक टीम ने गश्त के दौरान रनहोला थाने के घोषित अपराधी संजय राठौर उर्फ पारस को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ के बाद उसकी जानकारी के आधार पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल और दो स्कूटर बरामद किए गए। आरोपी पहले से ही 25 से ज़्यादा आपराधिक मामलों में शामिल था, और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में चोरी और लूट के 8 मामले सुलझ गए हैं।
जिला पुलिस के “नो गन्स नो गैंग्स“ अभियान के तहत, मोहन गार्डन पुलिस ने एक और ऑपरेशन में उत्तम नगर के रहने वाले अरविंद उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह कोई बड़ा अपराध करने की योजना बना रहा था।
तीसरे मामले में, द्वारका जिले की एंटी-बर्गर सेल ने द्वारका के रहने वाले एक कुख्यात चोर आकाश उर्फ टल्ला को गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि सेल की टीम इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय अपराधियों के बारे में लगातार जानकारी इकट्ठा कर रही थी। आरोपी टल्ला अपने दो साथियों निखिल और राजू की गिरफ्तारी के बाद से फरार था।
पुलिस को सूचना मिली कि वह 15 जनवरी को डस्ट लैंड, सेक्टर-3, द्वारका आएगा, जिसके बाद जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से चार चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुई। टल्ला के खिलाफ पहले से ही चोरी और लूट के 15 मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने बिंदपुर, डाबरी और नजफगढ़ इलाकों में चोरी और सेंधमारी के 9 मामले सुलझाने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: यमुना में प्रदूषण घटाने के लिए नजफगढ़ नाले की सफाई शुरू, फिनलैंड की आधुनिक मशीनें तैनात |