Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम अचानक हुए धमाके ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। शाम का वक्त था, ट्रैफिक अपने चरम पर था, तभी तेज आवाज के साथ कार में हुआ विस्फोट पूरे इलाके में गूंज उठा। कुछ ही पलों में आसपास अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, वाहनों में आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। चश्मदीदों के मुताबिक, कार कुछ देर सिग्नल पर रुकी और अचानक उसमें धमाका हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक कई वाहन जल चुके थे। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं। ये हादसा राजधानी के दिल में हुई एक ऐसी वारदात है, जिसने सभी को हैरान और चिंतित कर दिया है।
i20 कार से हुआ धमाका, पीछे के हिस्से से निकली आग
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-red-fort-blast-new-traffic-advisory-alternative-routes-check-before-travel-article-2272778.html]Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी, यात्रा से पहले मार्ग चेक करें अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:04 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-dr-adil-rathar-the-ak-47-ammunition-and-360-kg-of-explosives-were-recovered-from-his-room-article-2272746.html]कौन है डॉक्टर आदिल राठर? जिसके कमरे से मिला AK-47, गोला-बारूद और 360 किलो विस्फोटक अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:54 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-security-beefed-at-vaishno-devi-shrine-jammu-city-high-alert-sounded-in-haryana-article-2272688.html]Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू और हरियाणा में हाई अलर्ट; चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है सुरक्षा बल अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:55 AM
जानकारी के मुताबिक, ये धमाका एक ह्युंडई i20 कार (नंबर HR26 CE 7674) में हुआ, जो शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची थी। कार कुछ सेकंड के लिए रुकी और फिर अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका कार के पीछे के हिस्से से शुरू हुआ।
मालिक का लिंक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से
इस कार के मालिक की कड़ी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जुड़ी बताई जा रही है। हरियाणा पुलिस ने पहले मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो इस कार का पहला मालिक था। सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने कार तारीक नाम के व्यक्ति को बेची थी, जो पुलवामा का रहने वाला है। ये अब तक साफ नहीं है कि तारीक ने गाड़ी किसी तीसरे व्यक्ति को बेचा या नहीं।
धमाके के बाद घटनास्थल पर मची अफरातफरी
धमाके के तुरंत बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें, धुएं और आग की लपटों के बीच मृत शरीर और क्षति ग्रस्त वाहन दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो बेहद भयावह हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने ली स्थिति की जानकारी
इस हादसे की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को दी गई, जिन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में अपडेट किया। अमित शाह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और जांच एजेंसियों को “गहन जांच“ के आदेश दिए।
हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद हुए 3,000 किलो विस्फोटक
दिल्ली ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में दो मकानों से करीब 3,000 किलो विस्फोटक बरामद किए थे। इनमें 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी शामिल था, जो आमतौर पर खाद में इस्तेमाल होता है लेकिन बम बनाने में भी काम आता है। ये बरामदगी जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर आदिल रदर की गिरफ्तारी के बाद मिली सूचना पर की गई।
गुजरात में डॉक्टर के पास से मिले हथियार
इसी कड़ी में गुजरात के गांधीनगर के पास आदलाज कस्बे से एक और डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तीन पिस्तौल (दो Glock और एक Beretta) और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
जांच एजेंसियां अलर्ट, देशभर में हाई सिक्योरिटी
लाल किला धमाके के बाद दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जांच में जुटी टीमें अब फरीदाबाद, सूरत, पुलवामा और दिल्ली के बीच बने संभावित आतंकी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।
Delhi Blast Live: लाल किले के पास भीषण विस्फोट में 8 की मौत, 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाल रही NIA; राजधानी में हाई अलर्ट |