Asia Cup और I Love Muhammad को लेकर Kanpur प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में खुफिया एजेंसियों की नजर_deltin51

LHC0088 2025-9-29 06:36:28 views 1243
  क्रिकेट मैच और आइ लव मोहम्मद विवाद पर प्रशासन सतर्क।





जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में आई लव मोहम्मद विवाद के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बरेली में बवाल के बाद माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की गिरफ्तारी शुरू हुई। वहीं, कानपुर रेल बाजार में भड़काऊ आडियो वायरल होने के मामले ने बड़ी साजिश का राजफाश किया। ऐसे में रविवार को रहे एशिया कप और ग्रीन पार्क में होने वाले मैच के लिए इंडिया ए और आस्ट्रेलिया ए टीम की सुरक्षा को बड़ा दिया गया। संवेदनशील इलाकों में एलआइयू और सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



ग्रीन पार्क में भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के बीच आइ लव मोहम्मद विवाद को लेकर शहर का माहौल संवेदनशील बना हुआ है। इसको लेकर एलआइयू और खुफिया एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

स्टाफ अफसर राजेश पांडेय ने बताया कि प्रदेशभर में आइ लव मोहम्मद को लेकर मचे बवाल के बीच फोर्स को विशेष सर्तकता बरतनें के निर्देश जारी किए गए है, ताकि ग्रीन पार्क में 30 सितंबर को होने वाले मैच में किसी प्रकार के व्यवधान की स्थिति न उत्पन्न हो। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनात की गई है।

sambhal-city-general,Sambhal City news,Asmoli police station,I Love Muhammad posters,Social media video,Communal harmony,Abdul Hasan arrested,Jilani arrested,Chief Minister photo edit,Sambhal police action,Bhensoda village Sambhal,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news   

खुफिया और एलआइयू की टीमें भी लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए। इसके अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर भी उनकी नजर है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर है, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। किक्रेच मैच के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई गई है।
हिंसा भड़काने की साजिश में कानपुर से गिरफ्तारी

रेलबाजार में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ आडियो सुनाकर लोगों को हिंसा के लिए भड़काने की साजिश बर्खास्त सिपाही जुबैर अहमद खान उर्फ जुबैर गाजी ने रची। पुलिस ने शनिवार देर रात उसे सुजातगंज में अजमेरी मस्जिद के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसने रेलबाजार के सुजातगंज स्थित अजमेरी मस्जिद से नमाज के बाद जैसे ही लोग बाहर निकले, वह भीड जुटाकर विवादित आडियो सुनाने लगा। सरकार और प्रशासन के खिलाफ भडकाकर दंगा कराने का प्रयास किया। उसकी बात सुनकर इलाके के 20 से 25 युवक भी जमा हो गए। इसे लेकर भी पुलिस रविवार को अलर्ट रही।



यह भी पढ़ें- कानपुर में बरेली जैसे बवाल की साजिश, I Love Muhamad से जुड़ा भड़काऊ आडियो सुना भीड़ जुटाई, फिर हुआ..

यह भी पढ़ें- Kanpur से उठी I Love Muhammad की गूंज, बरेली तक पहुंचा बवाल, अब मौलाना सज्जाद नोमानी की ये अपील



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140184

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com