पुलिस की वर्दी पहने तीन युवक गिरफ्तार, गाड़ी जब्त (File Photo)
जागरण संवाददाता, सिरसा। पुलिस की वर्दी पहने गाड़ी सवार तीन युवकों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जींद जिला के ढाबी टेक सिंह निवासी रामदिया, सुमेर तथा फतेहाबाद के जांडली खुर्द निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपितों के पास से बरामद जीप पर नंबर प्लेट भी नकली लगी थी जबकि असली नंबर प्लेट गाड़ी की डिग्गी से बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।Digital Garba,NRI Friends,Navratri Celebrations,Viral Video,Viraj Ghelani,Digital Creator,Indian Traditions,Social Media Viral,Online Garba,Mumbai Digital Creator
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि आरोपित रुपये डबल करने के नाम पर ठगी करने का काम करते हैं और उन्होंने सिरसा होते हुए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला में जाना था। उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपित सुमेर चालक सीट पर बैठा था जबकि रामदिया ने सब इंस्पेक्टर तथा नरेश कुमार ने एएसआइ की वर्दी पहनी थी।
 |