हत्यारोपित के घर तोड़फोड़ में दो घायल। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, थानगांव (सीतापुर)। लोधनपुरवा के एक व्यक्ति की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया था। रविवार को शव गांव पहुंचा तो परिवारजन ने हत्यारोपित के घर तोड़फोड़ की। इसमें आरोपित की मां व बेटी जख्मी हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को लोधनपुरवा के रूपलाल का शव नाले में मिला था। पुत्री शिवानी ने बताया था कि एक व्यक्ति पिता को निमंत्रण में जाने के लिए बुलाने आया था। उसके साथ चले गए थे।
पुलिस ने रंडाकोडर के रामप्रसाद व अनीस को गिरफ्तार कर किया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिवारजन आरोपित अनीस के घर पहुंचे और दीवार व दरवाजा तोड़ दिया। जिससे अनीस की मां शकीना व बेटी रसीमुन घायल हो गए।
kanpur-city-crime,Kanpur Latest News, I Love Muhammad Controversy, Green Park Cricket Match, Kanpur Security Alert, Social media monitoring Kanpur, Asia Cup, Landmark Hotel, India A Team, Austraila A Team, कानपुर समाचार, कानपुर आई लव मोहम्मद, एशिया कप, होटल लैंडमार्क,Uttar Pradesh news
सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। घायलों को सीएचसी इलाज के लिए भेजा, फिर शव का अंतिम संस्कार करवाया।
थानाध्यक्ष थानगांव विमल गौतम ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-कानपुर रोड पर झपकी आने से खंभे में टकराई डीसीएम, चालक की दर्दनाक की मौत
 |