deltin33 • The day before yesterday 17:01 • views 696
साल 2020 में भारत-चीन के बीच हुए गलवान झड़प के पांच साल बाद दोनों देशों के रिश्ते बीते साल पटरी पर आते दिखे। साल 2025 में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात भी हुई। वहीं इस साल के शुरुआत में ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे चीन के मंशा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। एक नई सैटेलाइट तस्वीर से संकेत मिले हैं कि चीन भारत के साथ लद्दाख सीमा पर बफर जोन के पास स्थायी ढांचे बना रहा है। ये निर्माण भले ही चीन के नियंत्रण वाले इलाके में हों, लेकिन पैंगोंग झील के नजदीक इनकी मौजूदगी को अहम माना जा रहा है। इससे यह संकेत मिलता है कि चीन 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद इस क्षेत्र में अपनी स्थिति फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
सामने आई तस्वीरें
जियोस्ट्रेटेजिक एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने X पर सैटेलाइट इमेज शेयर की। अपनी पोस्ट में, साइमन ने कहा, “चीन पैंगोंग त्सो में भारत के साथ मिलिट्री बफर ज़ोन के पास नई बिल्डिंग बना रहा है। हालांकि यह एक्टिविटी चीन के कब्ज़े वाले इलाके में हो रही है, लेकिन यह 2020 के बॉर्डर विवाद के बाद बीजिंग की फिजिकल मौजूदगी को मजबूत करती है और इस इलाके में उसके इलाके के दावों को धीरे-धीरे फिर से तय करती है।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/umar-khalid-says-now-jail-is-my-life-first-statement-after-being-denied-bail-by-sc-in-the-delhi-riots-case-article-2330465.html]Umar Khalid: \“अब जेल ही मेरी जिंदगी है...\“; दिल्ली दंगा मामले में जमानत नहीं मिलने पर उमर खालिद का पहला बयान अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 5:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/yogi-government-big-decision-on-up-police-recruitment-3-years-relaxation-in-age-limit-article-2330463.html]UP Police Recruitment: UP पुलिस भर्ती पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, आयु सीमा में दी 3 साल की छूट अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 4:50 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uttar-pradesh-employee-arrested-for-raping-colleague-minor-daughter-article-2330386.html]UP: सरकारी कर्मचारी बना हैवान, महिला सहकर्मी की बेटी से किया रेप...बनाया अश्लील वीडियो अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 4:33 PM
China is constructing new buildings near the military buffer zone with India at Pangong Tso, while the activity is within Chinese held territory, it consolidates Beijing’s physical presence post the 2020 border dispute & subtly recalibrates its territorial claims in the region pic.twitter.com/RSR6km5YHg — Damien Symon (@detresfa_) January 4, 2026
चीन तेजी से मजबूत कर रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर
साइमन की पोस्ट में उस इलाके की तस्वीर दिखाई गई है, जहां चीन निर्माण कार्य कर रहा है। यह जगह एक घाट और सैनिकों के रहने की सुविधा के पास है, जो बफर जोन के पार पहली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) पोस्ट के करीब बताई गई है। इसी तरह, द इकोनॉमिस्ट की एक हालिया रिपोर्ट में भी इस क्षेत्र में चीन द्वारा स्थायी ढांचों की संख्या बढ़ने का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन इस संवेदनशील इलाके में भारत की तुलना में लगभग चार गुना तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है।
फिलहाल सीमा पर है शांति
भारत और पश्चिमी देशों के अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली और बीजिंग के बीच हुई कूटनीतिक सहमति के बाद 2024 से चीन ने भारत के साथ सीमा पर तनाव को धीरे-धीरे और बिना ज्यादा शोर किए कम किया है। द इकोनॉमिस्ट की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर अब हालात पहले से शांत हैं। दोनों देशों की पेट्रोलिंग फिर से शुरू हो चुकी है, सीमा पर तैनात कमांडर नियमित संपर्क में हैं और कुछ जगहों पर सैनिकों के बीच आपसी अभिवादन तक देखने को मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तनाव में कमी साफ नजर आई, जब भारत को यह भरोसा था कि वह LAC से दो ब्रिगेड हटाकर पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर सकता है, जैसा कि एक पश्चिमी अधिकारी ने बताया। |
|