ईडी दफ्तर से मनी लान्ड्रिंग मामले में लौट रहे गवाह पर हमला। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, लुधियाना। जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में मनी लान्ड्रिंग मामले में गवाही देने के बाद एक गवाह पर हमला करने का मामला सामने आया है। बठिंडा के एक रियल एस्टेट कारोबारी गुरमीत सिंह पर आरोपितों के सहयोगियों ने हमला किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बठिंडा निवासी गुरमीत सिंह की शिकायत पर थाना डेहलों में माछीवाड़ा के बलजिंदर सिंह उर्फ अमन और उसके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरमीत सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है और वह इस मामले में गवाह हैं।
23 सितंबर को जब वह जालंधर में ईडी कार्यालय से बाहर निकले, तो उन्हें एक विदेशी नंबर से काल आई। काल करने वाले ने उन्हें बलजिंदर सिंह के खिलाफ बयान देने पर धमकी दी। इस बात को उन्होंने अपने एक दोस्त से साझा किया, जो खुद भी इस मामले में गवाह है। दोस्त ने उन्हें रास्ता बदलने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार मालेरकोटला रोड की ओर मोड़ ली। sitamarhi-crime,Sitamarhi news, child rape case, crime in Sitamarhi, sexual assault, arrest in Sitamarhi, Bihar crime news, minor girl assaulted, police investigation, local outrage, Sitamarhi district,Bihar news
गुरमीत सिंह ने बताया कि जब वह डेहलों चौक के पास पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। जैसे ही कार रोकी हमलावरों ने अपने हथियारों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने गुरमीत सिंह को कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। उनका आरोप है कि हमलावरों ने बलजिंदर सिंह से फोन पर बात कराई, जिसने उसके सहयोगियों द्वारा लाए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।
जब गुरमीत सिंह ने इन्कार किया तो आरोपितों ने पिस्तौल के बट से उनके चेहरे और सिर पर वार किया। पीड़ित ने शोर मचाया, जिससे राहगीर वहां इकट्ठा हो गए। आरोप है कि हमलावर हवा में दो बार फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
हमलावरों ने गुरमीत सिंह से 30 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। गुरमीत सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। थाना डेहलों के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
 |