निर्दयी मां ने नवजात को झाड़ियां में फेंका, उपचार के दौरान मौत।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। काली नदी के पास किसी निर्दयी मां ने रविवार को अपने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर पुल से नीचे झाड़ियां में फेंक दिया, किसी राहगीर ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मामले की सूचना वहां से गुजर रहे गोधा थाने के एस आई जतिन कंसल को दी तो उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह को बताया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने फोन कर 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया एवं जीवित नवजात (लड़का) को सीएचसी अतरौली इलाज के लिए पहुंचाया जहां इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि घटनास्थल थाना अतरौली क्षेत्र का था तो अतरौली पुलिस ने न बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ghaziabad-crime,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar, Facebook fraud Ghaziabad,Cyber crime Ghaziabad,Online fraud Ghaziabad,Ukraine war scam,Share trading scam Ghaziabad,Ghaziabad police news,Uttar Pradesh news
मामले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने जहां लोगों को झकझोर कर रख दिया वहीं कुछ लोगों का कहना था कि किसी अविवाहित युवती ने लोक लाज के डर से इस नवजात को झाड़ियां में फेंक दिया होगा।
 |