झपकी आने से खंभे से डीसीएम टकराने से चालक की मौत।
संवाद सूत्र, बंथरा। लखनऊ-कानपुर रोड पर बंथरा थाने के पास शनिवार देर रात चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के खंभे में टकरा गई। केबिन में फंसकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कानपुर देहात के गजनेर निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद इरफान डीसीएम चलाते थे। शनिवार की रात वह डीसीएम लखनऊ से कानपुर जा रहे थे। aligarh-city-general,baby abandoned in bushes,crime news aligarh,police investigation aligarh,navjaat shishu death,aligarh crime news,infanticide aligarh, अलीगढ़ की खबर, यूपी की खबर, नवजात को फेंका,Uttar Pradesh news
बंथरा थाने से करीब दो सौ मीटर पहले एनबीआरआई के पास उन्हें झपकी आने लगी। इस बीच अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। घटना में डीसीएम का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसी में फंस गया।
घटना में इरफान की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार को सूचना दी है। वहीं, घटना के बाद कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा। क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराया। इसके बाद यातायात सामान्य हो गया।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में शहर की गलियों का होगा सौंदर्यीकरण, पांच करोड़ की लागत से 60 दिन में पूरा होगा काम
 |