तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में रविवार को 12 साल के बच्चे की उस वक्त मौत हो गई जब वह तोता पकड़ने के लिए घर से बाहर निकला और उसके ऊपर नारियल का पेड़ गिर गया। मृतक की पहचान अलुवा के रहने वाले सुधीर और सबिया के बेटे मोहम्मद सिनान के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर में उस समय घटी जब सिनान और चार अन्य बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे। बच्चों ने देखा कि एक तोता सूखे नारियल के पेड़ पर बैठा है। उसे पकड़ने के लिए उन्होंने पेड़ गिराने की कोशिश की, जिससे वह सिनान पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं।ind vs pak, ind vs pak final, asia cup final 2025, ind vs pak, Pakistan team collapse, Kuldeep Yadav, varun Chakravarthy, asia cup t20, indian cricket team, pakistan cricket team
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सिनान थोट्टाक्कटुकारा होली घोस्ट कॉन्वेंट स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था।
यह भी पढ़ें- Video: 54km नंगे पांव चलकर सबरीमाला पहुंचा भक्त, अमेरिकी व्लॉगर के उड़े होश; देखते ही देखते वीडियो वायरल
 |