सीनेट ने शटडाउन समाप्त करने की दिशा में उठाया पहला कदम, कई सदस्यों ने जताई नाराजगी

LHC0088 2025-11-11 04:07:41 views 449
  

शट डाउन खत्म करने की दिशा में सीनेट का कदम।  



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीनेट ने रविवार को सरकारी शटडाउन समाप्त करने की दिशा में पहला कदम उठाया। उदारवादी डेमोक्रेट्स के एक समूह ने स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी के विस्तार की गारंटी के बिना आगे बढ़ने पर सहमति व्यक्त की।

हालांकि, इससे उनके गुट के कई सदस्य नाराज हो गए। उनका कहना है कि अमेरिकी चाहते हैं कि वे अपनी लड़ाई जारी रखें। इस बाबत आवश्यक प्रक्रियात्मक बदलावों की श्रृंखला का पहला परीक्षण मतदान हुआ। इसमें सीनेट ने सरकार को वित्तपोषित करने के लिए समझौता विधेयक पारित करने और एक जनवरी को समाप्त होने वाले अफोर्डेबल केयर एक्ट टैक्स क्रेडिट को बढ़ाने पर बाद में मतदान करने के लिए 60-40 मतों से मतदान किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डेमोक्रेट्स के आपत्ति करने पर क्या होगा?

बहरहाल, अब यदि डेमोक्रेट्स इस पर आपत्ति करते हैं और प्रक्रिया में देरी करते हैं, तो अंतिम समझौता पारित होने में कई दिन लग सकते हैं। सीनेटरों के समूह ने 40 दिनों के बाद सरकारी शटडाउन को समाप्त करने के लिए मतदान किया जो अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबा है।

प्रक्रियागत मतदान में सीनेटरों ने सदन द्वारा पारित विधेयक को आगे बढ़ाया, जिसमें 30 जनवरी तक सरकार को वित्तपोषित करने के लिए संशोधन किया जाएगा तथा इसमें तीन पूर्ण-वर्षीय विनियोग विधेयकों का पैकेज शामिल किया जाएगा। इन सीनेटरों में से चार अपने गृह राज्यों के पूर्व गवर्नर हैं और अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनावों में इनमें से कोई भी दोबारा चुनाव नहीं लड़ेगा।
मतदान सुनिश्चित करने की जरूरत पर दिया गया था बल

डिक डर्बिन और टिम केन जैसे प्रमुख नेताओं ने इस व्यवधान को समाप्त करने और अफोर्डेबल केयर एक्ट सब्सिडी तथा श्रमिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मतदान सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया था। यह समझौता इस बात की गारंटी नहीं देता कि अफोर्डेबल केयर एक्ट सब्सिडी को बढ़ाया जाएगा, जैसा कि डेमोक्रेट्स लगभग छह हफ्तों से मांग कर रहे हैं। न्यूयार्क के डेमोक्रेट नेता चक शूमर ने अपने आठ डेमोक्रेटिक सहयोगियों को छोड़कर बाकी सभी के साथ पैकेज को आगे बढ़ाने के खिलाफ मतदान किया।
शटडाउन के 40 दिन, 2,000 से ज्यादा उड़ानें रद फ्लाइट

ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शटडाउन के 40वें दिन देश भर में 2,000 से ज्यादा उड़ानें रद कर दी गईं और 8,000 से ज्यादा उड़ानें विलंबित रहीं। एक अक्टूबर को बंद शुरू होने के बाद से छुट्टी लेने वाले हवाई यातायात नियंत्रकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे कई अन्य को ओवरटाइम काम करना पड़ रहा है। परिवहन मंत्री सीन डफी ने कहा, \“\“हालात और बदतर होने वाले हैं। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं।\“\“

यह भी पढ़ें: \“देश के असहाय होने का खतरा\“, टैरिफ के खिलाफ फैसले पर ट्रंप दूसरे विकल्पों का कर सकते इस्तेमाल
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140260

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com