Delhi car blast: देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए तेज धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। इस विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और हाई अलर्ट जारी कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने बताया कि सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई
विस्फोट के बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त कर रही है। खासकर, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। बेंगलुरु पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। Bomb Disposal Squad (BDS) टीमें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मॉल और मेट्रो स्टेशनों में संदिग्ध गाड़ियों की जांच कर रही हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-explosion-amit-shah-reveals-lal-kila-blast-happen-agencies-active-article-2270229.html]Delhi Blast: किस गाड़ी में और कैसे हुआ ब्लास्ट? गृहमंत्री अमित शाह ने लाल किले ब्लास्ट पर दी ये बड़ी जानकारी अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-explosion-delhi-police-has-detained-a-suspect-in-this-case-article-2270191.html]Delhi Blast: लाल किला ब्लास्ट आतंकी हमला! चलती गाड़ी में हुआ धमाका...हिरासत में एक संदिग्ध अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-explosion-flames-were-visible-from-a-distance-says-eyewitnesses-article-2270007.html]Delhi Red Fort Explosion: \“चारों ओर बिखरे पड़े थे बॉडी पार्ट्स...\“, चश्मदीदों ने बताई लाल किले धमाके की आंखों-देखी अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 8:40 PM
उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास धमाके के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के मुताबिक, डीजीपी ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हर जिले की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ से आदेश जारी कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त और जांच बढ़ा दी गई है।
बिहार में चुनाव से पहले सुरक्षा सख्त
बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है, ऐसे में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील बूथों और इलाकों में पुलिस-बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। हर गतिविधि पर नजदीकी नजर रखी जा रही है।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी
धमाके के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। खुली सीमा से आने-जाने वालों पर खुफिया विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्यभर में पर्यटक स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Delhi Blast Live: दिल्ली धमाके को लेकर पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात! जबरदस्त विस्फोट में 8 लोगों की मौत, 24 घायल |