जागरण संवाददाता, कानपुर। दिल्ली के लाल किला के पास धमाके के बाद कानपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को सर्तक रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी सुरक्षा के लिए जांच की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास शाम को एक कार में धमाका हो गया। धमाका की वजह से आसपास खड़े वाहनों के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं धमाके के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया।
कानपुर में पुलिस ने संवेदनशील स्थलों मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। कई क्षेत्रों में पुलिस दलबल के साथ गश्त पर निकली। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखते हुए भीड़ न इकट्ठा करने को कह रही। |