Bihar Election 2025: बिहार में कल होगा अंतिम चरण का मतदान, 122 सीटों पर 3.7 करोड़ मतदाता चुनेंगे अगली सरकार

cy520520 2025-11-10 18:47:27 views 384
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है। कल यानी 11 नवंबर को राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा, जिसके बाद 243 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले चरण में 65% के भारी मतदान के बाद अब दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग की उम्मीद की जा रही है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।



आपको बता दें कि दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।



दूसरे चरण की सीटें, मतदाता और उम्मीदवार




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-live-updates-10-november-nda-mahagathbandhan-congress-bjp-rjd-jdu-campaign-for-phase-2-polls-liveblog-2268086.html]Bihar Election Live: \“अब और चुप नहीं रहेंगे…\“, संसद में आरक्षण को लेकर मीसा भारती का बड़ा ऐलान!
अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 1:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/violence-erupts-in-bihar-gopalganj-police-vehicle-set-on-fire-accident-rumour-article-2266992.html]Bihar: दूसरे चरण के वोटिंग के पहले गोपालगंज में भड़की हिंसा! भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग, जानें पूरा मामला
अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-mahagathbandhan-wants-to-create-ghuspaithiya-corridors-amit-shah-hits-back-at-rahul-gandhi-article-2266977.html]“विपक्ष बिहार में \“घुसपैठिया कॉरिडोर\“ बनाना चाहता है“: राहुल गांधी के \“वोट चोरी\“ वाले आरोपों पर अमित शाह का पलटवार
अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 10:54 PM

यह चरण बिहार विधानसभा की 122 सीटों के भाग्य का फैसला करेगा, जिनमें राज्य के कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।



  • कुल 122 सीटों में से 101 सामान्य सीटें हैं, 19 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं, और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।
  • इस चरण में लगभग 3.7 करोड़ मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं, जिनमें लगभग 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं।
  • कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 136 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
  • मतदाताओं की सुविधा और मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए 20 जिलों में 45,399 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।




निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम



चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और तकनीकी उपाय किए हैं:



सुरक्षा बल: CRPF, BSF, CISF, ITBP और SSB सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 500 से अधिक कंपनियों को पूरे राज्य में तैनात किया गया है।



निगरानी: प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान गतिविधियों की देखरेख के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान बूथों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।



पहचान प्रमाण: मतदाता अपनी पहचान साबित करने के लिए 12 वैध फोटो दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं, जैसे EPIC वोटर कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट।



स्मार्टफोन पर प्रतिबंध: मतदान कक्षों में मतदाताओं को अपने स्मार्टफोन बाहर जमा करने होंगे, ताकि किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।



यह भी पढ़ें- Bihar Election Live:नीतीश कुमारचुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय, दूसरे फेज की वोटिंग से पहले धर्मेंद्र प्रधान ने किया क्लियर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: stock market a gamble Next threads: hybrid sim slot meaning in hindi

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com