मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो कार मोटरसाइकिल से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठी और घर के बाहर खड़े लोगों के भीड़ में जा घुसी। हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक, स्कॉर्पियो रीवा से प्रयागराज की ओर जा रही थी। रास्ते में तेंदुआ के पास कार ने पहले मोटरसाइकिल सवार एक महिला को टक्कर मारी, फिर सड़क से उतरकर छह लोगों को कुचल दिया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य — रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत शामिल हैं।
रीवा में हुआ दर्दनाक हादसा
घायलों को पहले गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते इलाके में यातायात पूरी तरह ठप हो गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-pollution-news-air-quality-today-former-jk-dgp-slams-authorities-over-aqi-article-2266995.html]Delhi AQI: \“हम सबकी हालत बहुत खराब है\“; दिल्ली में दम घोंटू प्रदूषण को लेकर अधिकारियों पर भड़के पूर्व डीजीपी, राजधानी में भारी प्रदर्शन अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:30 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-mahagathbandhan-wants-to-create-ghuspaithiya-corridors-amit-shah-hits-back-at-rahul-gandhi-article-2266977.html]“विपक्ष बिहार में \“घुसपैठिया कॉरिडोर\“ बनाना चाहता है“: राहुल गांधी के \“वोट चोरी\“ वाले आरोपों पर अमित शाह का पलटवार अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 10:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/muslims-allowed-to-join-the-rss-but-sangh-pramukh-mohan-bhagwat-response-article-2266957.html]\“कोई भी आ सकता है लेकिन...\“: क्या मुसलमानों को RSS में शामिल होने की अनुमति है? पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत का जवाब अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 9:57 PM
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
एसडीएम मंगवा संजय जैन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात को काबू में करने और ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का मकसद घटना स्थल पर शांति बहाल करना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। फिलहाल ग्रामीणों का सड़क जाम जारी है, जबकि प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के साथ-साथ हादसे से प्रभावित परिवारों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। |