रविवार को बीएलओ ने बांटे 1.70 करोड़ गणना प्रपत्र।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत रविवार को बीएलओ ने सबसे अधिक 1.70 करोड़ गणना प्रपत्र बांटे। अब तक कुल 3.20 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सभी जिलों को 15 नवंबर तक गणना प्रपत्र शत-प्रतिशत वितरित करने के साथ ही वितरण की प्रगति आनलाइन अपडेट करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में कुल 15.44 करोड़ मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए।
कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगह गणना प्रपत्र वितरण में अब तेजी आई है। आयोग ने किसी भी भ्रामक पोस्ट पर तत्काल तथ्यपरक उत्तर देने के लिए कहा है।
एसआईआर के दौरान किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही तथा दिए गए निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में गणना फॉर्म बांटने के लिए अधिक संख्या में बीएलओ की तैनाती की गई है। |