बिहार की ओर जमकर उड़े BJP के उड़नखटोले, स्टार प्रचारकों ने की 565 जनसभाएं; शाह-योगी ने खूब बहाए पसीने

cy520520 2025-11-10 00:07:26 views 1252
  

इन तीन नेताओं की रही ज्यादा डिमांड। (जागरण)



राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार अब समाप्त हो गया है। 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग के बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भाजपा, जदयू, आरजेडी, कांग्रेस के कई स्टार प्रचारकों ने इस दौरान ताबड़तोड़ रैलियां की। विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशियों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की कुल 565 जनसभाएं हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जनसभा एवं एक रोड शो किया। जबकि सर्वाधिक 36 जनसभा और रोड शो केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अंतिम दिन तक हुई। इसके माध्यम से लगभग 168 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को शाह ने संबोधित किया।

वहीं, 31 जनसभा व रोड शो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। एनडीए प्रत्याशियों के बीच सर्वाधिक मांग भी तीनों नेताओं की रही।

इसके अतिरिक्त केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 15, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 7, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की 12, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव की 17 सभाओं को संबोधित किया।

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की 18, असम के मुख्यमंत्री हिंमत विश्व शर्मा की 10, पावर स्टार भोजपुर अभिनेता एवं गायक पवन सिंह की 41 एवं दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने 37 जनसभाओं को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- तब लड़कि‍यों का डर और अब वर्दी में मह‍िलाएं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने क‍िया बदलाव का उल्‍लेख
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com