शादी की एलबम देने में हुई देरी, साथियों के साथ पहुंचा दुल्‍हन के भाई; कर दी खूब धुनाई

deltin33 2025-11-9 23:37:28 views 938
  

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। प्रतीकात्‍मक



जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। शादी के बाद एलबम देने में देरी हुई तो दुल्हन के भाई ने साथियों के साथ मिलकर फोटोग्राफर पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सुभाष कालोनी निवासी विजय सागर ने बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। उसने शादी में फोटोग्राफी का काम बुक किया था। जिसके बाद उसने दुल्हा और दुल्हन पक्ष को फोटो से संबंधित सभी डेटा दे दिया। एलबम देने में देरी होने के कारण दुल्हन के भाई ने उसे पिटवाने के लिए अपने साथी को उसका नंबर दिया।

रविवार को उसके मोबाइल पर एक काल आई और गालीगलौज करते हुए मिलने के लिए बुलाया। इस पर वह इंडेन गैस एजेंसी के पास मिलने गया। आरोप है कि इस दौरान तीन कार में धारदार हथियारों से लैस 10 से 12 युवक पहुंचे और उससे मारपीट कर दी। यही नहीं लोग एकत्र हुए तो आरोपित भाग निकले। जिसके बाद लोगों ने एक कार को रोक ली।

यह देख कार में सवार युवकों ने अपने साथियों को दोबारा बुलाया और फिर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com