शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर छछरौली निवासी आशीष कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनसे साइबर ठगों ने अलग-अलग कर दो लाख 96 हजार रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को दी शिकायत में आशीष कुमार ने बताया कि उनके पास अनजान नंबर से मैसेज आया। इस मैसेज पर क्लिक करते ही टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया। जिसमें शेयर मार्केट में निवेश का लाभ कमाने के बारे में मैसेज आने लगे। फिर काल आने लगी।
बातों में आकर निवेश कर दिया। अलग-अलग कर दो लाख 96 हजार 600 रुपये निवेश कर दिए। शुरूआत में निवेश किए गए रुपये पर लाभ दिखता रहा। बाद में जब उन्हें अकाउंट से विदड्रा करने लगा तो वह नहीं निकल सके। इन रुपयों को निकालने के लिए कमीशन की मांग की गई। बाद में हेल्पलाइन नंबर पर काल कर शिकायत दर्ज कराई। |