देह व्यापार से मना करने पर युवती के परिवार को पीटा। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में एक दंपती पर पड़ोस की युवती को देह व्यापार के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। आरोप है कि परिवार ने विरोध किया तो मारपीट की गई। पीड़िता के पिता ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पहले पक्ष ने घात लगाकर हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बीएचईएल रानीपुर सेक्टर-5 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को मोहल्ले की एक महिला व उसका पति पिछले पंद्रह दिनों से रास्ते में रोकते और होटल चलकर अमीर लड़कों से मिलने का दबाव बनाते थे। वह डर के कारण स्वजनों को कुछ नहीं बता रही थी। Oppo Pad 5, Oppo Pad 5 Features, Oppo Pad 5 Launch, Oppo Pad 5 Specs
25 सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे जब फिर से उसी तरह की बात कही गई तो बेटी ने यह बात अपने भाई को बता दी। भाई ने पुलिस से संपर्क करने की बात कही। इसके कुछ देर बाद महिला, उसका पति और गुर्जर बस्ती पदार्था निवासी युवक व उसकी पत्नी डंडे लेकर पहुंचे और नदी किनारे मौजूद युवती व उसकी भाभी पर हमला कर दिया।
जाते-जाते आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 |