गाड़ी थी डीजल, चोर बता रहे थे पेट्रोल। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। थाना माडल टाउन की पुलिस ने चोरी की गाड़ी सहित दो लोगों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान अजय पाल सिंह उर्फ अजय निवासी गोइंदवाल साहिब, तरनतारन व शरणप्रीत सिंह उर्फ भूत निवासी गोइंदवाल साहिब, तरनतारन के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एएसआइ सेवा दास ने बताया कि गत दिवस वह भंगी चोअ के पास पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपित इलाके में घूम रहे हैं और एक चोरी की गाड़ी नंबर पीबी 02 सीडब्लयू 9154 जोकि मारुति कंपनी की है लेकर अमृतसर जाने की फिराक में हैं। उन्होंने सूचना के आधार पर तुरंत भगत नगर के पास टी प्वाइंट पर नाकेबंदी कर दी।
सूचना के आधार पर कुछ देर बाद उक्त आरोपित भगत नगर से निकले और जैसे ही टी प्वाइंट पर नाकेबंदी देखी वह गाड़ी को पीछे मोड़कर जाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान गाड़ी अचानक रिवर्स करते हुए बंद हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने तुरंत गाड़ी को घेर लिया और रोक कर गाड़ी के चालक से पूछताछ शुरू कर दी।haridwar-crime,fdvfsdf,prostitution refusal attack,Haridwar crime news,family assault case,forced prostitution racket,Ranipur police investigation,BHEL Ranipur sector-5,crime against women,sexual exploitation harassment,attempted forced prostitution,uttarakhand news
जिसमें आरोपित कोई उचित जवाब नहीं दे सके। जब उन्होंने आरसी दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने गाड़ी के डैश बोर्ड से आरसी निकाल कर दी। आरसी में गाड़ी पेट्रोल लिखी थी, परंतु गाड़ी डीजल थी। जिसपर उनका शक यकीन में बदल गया।
जब उन्होंने मंबर की जांच की तो नंबर भी गलत पाया गया और बाद में इंजन की जांच की गई उसका नंबर किसी चीज से मिटा दिया गया था। वहीं चैसी नंबर भी काट कर दूसरा लिखा गया था।
पुलिस ने आरोपितों को काबू कर गाड़ी को तुरंत कब्जे में ले लिया और जब आरोपितों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गई तो आखिरकार आरोपित मान गए कि गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने आरोपितों को काबू कर गाड़ी कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 |