हांगकांग सिक्सेस में भारत का सामना पाकिस्तान से। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कप्तान नियुक्त किया गया है। खास बात यह कि पहले टूर्नामेंट खेलने की हामी भरने वाले आर अश्विन ने अपना नाम वापस ले लिया है। भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हांगकांग सिक्सेस का आगाज 7 नवंबर से होगा। 9 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। हांगकांग सिक्सेस में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 3-3 के चार ग्रपों में बांटा गया है। भारत को पाकिस्तान और कुवैत के साथ ग्रुप-c में रखा गया है।
भारत-पाकिस्तान की टक्कर
इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। दोनों टीमें 7 नवंबर को आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे से शुरू होगा।
IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
हांगकांग सिक्सेस 2025 का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। फैंस टीवी पर सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल देख सकते हैं। साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और फैन कोड के एप और साइट पर भी उपलब्ध होगी। भारत का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन
भारत का अब तक का प्रदर्शन
बता दें कि हांगकांग सिक्सेस का आगाज साल 1992 में हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम ने साल 2005 में ही खिताब जीता है। वहीं, पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका ने भारत के साथ एक बार खिताब जीता है।
हांगकांग सिक्सेस के नियम
बता दें कि, हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम काफी अलग हैं। इस टूर्नामेंट में केवल 6-6 ओवरों का मैच होता है। सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल में एक ओवर 8 गेंदों का होता है। यहां नो बॉल होने पर कोई फ्री-हिट नहीं दी जाती है। अगर बल्लेबाज अर्धशतक बना लेता है तो वह रिटायर्ड हर्ट हो जाता है।
भारत और पाकिस्तान की टीम-
पाकिस्तान: मुहम्मद शहजाद, माज सदाकत, अब्दुल समद, ख्वाजा नफे, साद मसूद, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी
भारत: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन
यह भी पढे़ं- हांगकांग सिक्सेस के लिए कुवैत की टीम घोषित, भारत-पाकिस्तान फिर एक बार होंगे आमने-सामने |