लोगों के लिए फिर से खोला जाएगा राष्ट्रीय प्राणी उद्यान।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) को अब जल्द लोगों के लिए फिर से खोला जाएगा। चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को बर्ड फ्लू को लेकर लिए गए चौथे पाक्षिक निगरानी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। ये नमूने भोपाल स्थित लैब को भेजे गए थे, जहां पुष्टि हुई कि एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (एच5एन1) का कोई नया मामला नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चिड़ियाघर प्रबंधन ने कहा कि अब केंद्रीय मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है और जैसे ही सक्षम प्राधिकारी से हरी झंडी मिलेगी, चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। खुलने की तिथि की जानकारी सभी को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
अगस्त में किया गया था बंद
बर्ड फ्लू के कारण दिल्ली चिड़ियाघर 30 अगस्त से बंद था। उस समय पेंटेड स्टार्क और ब्लैक-हेडेड आइबिस सहित कई पक्षियों की मौत हुई थी और 28 से 31 अगस्त के बीच लिए गए नमूनों में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई थी। प्रशासन ने तब से लगातार निगरानी रखी और पिछले हफ्तों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।
चिड़ियाघर अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही अनुमति मिलती है, दर्शक फिर से पक्षियों और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। |