राजपुर रोड स्थित भगवतंपुर स्थित वैभव फार्म में टीम के साथ मौजूद गायक जुबिन नौटियाल।
जागरण संवाददाता, देहरादून : विख्यात गायक जुबिन नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। अगर कमी है तो उन्हें सही मौका और मंच देने की। लेकिन, अब प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गढ़वाली, कुमाऊनी व जौनसारी बोलियों के गीतों और संगीत को उचित मंच देने का कार्य होगा। ऐसे ही प्रयासों में हिमालयन प्लस पर गीत को लांच किया जा रहा है।
एक साल पहले जो यूट्यूब चैनल शुरू किया आज वह कलाकारों के लिए बेहतर मंच के रूप में स्थापित हो रहा है। गुरुवार को राजपुर रोड स्थित भगवतंपुर स्थित वैभव फार्म में प्रेसवार्ता के दौरान जुबिन नौटियाल ने ये बातें कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गढ़वाली गीत मैं सची बोनू छौं लाच होगा। गीत में सभी स्थानीय कलाकारों ने कार्य किया है। गीत लेखन से लेकर फिल्मांकन, अभिनय, संगीत व अन्य सभी जरूरतों को स्थानीय स्तर पर पूरा किया गया है। इससे प्रदेश के युवाओं को नये अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें- Rajat Jayanti Uttarakhand: निनाद में विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति का दिखा संगम
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन और कर्नल सोफिया उत्तराखंड की रजत जयंती पर छात्रों को देंगी प्रेरक संदेश |