Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गुरुवार (6 नवंबर) को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान \“महागठबंधन\“ के मजबूत बूथों पर जानबूझकर धीमा मतदान कराने के लिए बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। चुनाव आयोग ने RJD के आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। आयोग के अनुसार, बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू, पारदर्शी और बिना किसी रोकटोक के चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
RJD ने अपने आधिकारिक X हैंडल से राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को टैग करते हुए लिखा, “प्रथम चरण के मतदान के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ऐसी धांधली, बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों का अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें।“
आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।“ आयोग के अनुसार, अधिकतर बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। दोपहर के बाद मतदान की गति में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-phase-1-voting-attempt-to-throw-a-slipper-at-vijay-sinha-rjd-supporters-surrounded-car-article-2260772.html]Bihar Election: \“जूते-चप्पल और गोबर फेंका\“! बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर हमला अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 3:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/rjd-congress-spread-lies-to-save-infiltrators-pm-modi-says-opposition-misleading-bihar-voters-article-2260519.html]PM Modi: आरजेडी-कांग्रेस घुसपैठियों को बचा रहे\“, PM मोदी ने अररिया रैली से महागठबंधन पर बोला तीखा हमला अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:36 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-first-phase-voting-voter-arrested-in-mahua-for-taking-photo-of-evm-tej-pratap-is-contesting-from-here-article-2260538.html]Bihar Chunav Voting: EVM की फोटो लेते हुए महुआ में एक वोटर गिरफ्तार, तेज प्रताप लड़ रहे हैं यहां से चुनाव अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:29 PM
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करें। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी मतदान केंद्रों से उपलब्ध \“लाइव फीड\“ के माध्यम से बिहार में जारी मतदान पर लगातार नजर रख रहे हैं।
राज्य के सभी मतदान केंद्रों में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी निर्वाचन सदन में स्थित चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में मौजूद हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं।
प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। कृपया चुनाव आयोग ऐसी धांधली बुरी नीयत“ और“दुर्भावनापूर्ण इरादों“ का अविलंब @ECISVEEP @CEOBihar संज्ञान लेकर… — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक कुल 42.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान करने से पहले सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है।“ उन्होंने बख्तियारपुर में अपना वोट डाला।
Bihar Chunav LIVE |