डायरेक्टर ने नशे में किया था रात को परेशान/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर की इस जगमगाती दुनिया में अभिनेत्रियों के लिए अपनी राह बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वक्त-वक्त पर इस चकाचौंध में उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है, जो उनके लिए जिंदगी भर का एक भयानक हादसा बनकर रह जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आज के समय में मीटू और कास्टिंग काउच को लेकर भले ही एक्ट्रेसेस खुलकर बात करती हैं, लेकिन 90 के दशक में भी निर्देशक-निर्माता एक्ट्रेस का फायदा उठाते थे। ये हम नहीं, बल्कि उस हसीना का कहना है, जिनके साथ 16-17 साल की उम्र में कुछ ऐसा हुआ, जिसके घाव अभी तक नहीं भरे हैं। कौन थीं 90 के दशक की वह एक्ट्रेस चलिए आपको बताते हैं:
नशे की हालत में दरवाजे पर पहुंच गया था डायरेक्टर
90 के दशक की मशहूर मलयालम एक्ट्रेस सुमा जयराम ने माइलस्टोन मेकर्स से खास बातचीत के दौरान 16-17 की उम्र में हुए उस भयानक हादसे के बारे में बताया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब उन्होंने कम्प्रोमाइज करने से इनकार किया, तो उनके हाथ से कितनी फिल्में चली गईं।
यह भी पढ़ें- कई हीरोइनों से अवैध संबंध...20 साल से कर रहा चीटिंग, शादीशुदा सुपरस्टार की करतूतों का फूटा भांडा!
उन्होंने उस रात के किस्से को याद करते हुए कहा, “एक बार मैं बहुत ही मशहूर डायरेक्टर संग काम कर रही थी, मेरी मां भी मेरे साथ थी। एक हफ्ते का शेड्यूल था। सुबह शूटिंग करके शाम को मैं अपने रूम में आई। 10 बजे के आसपास एक फेमस डायरेक्टर मेरे रूम में घुस आया और बालकनी का दरवाजा खटखटाने लगा। जब हमने देखा तो वह डायरेक्टर था, जो नशे की हालत में धुत्त था। मैं सिर्फ उस वक्त 16-17 साल की थी और इस इंसिडेंट से काफी डर गई थी। कुछ समय तक गेट खटकाने के बाद डायरेक्टर वहां से चला तो गया, लेकिन अगले दिन सेट पर सभी पर चिल्लाने लगा“।
कम्प्रोमाइज नहीं किया तो हाथ से निकले अवसर
सुमा जयराम ने ये भी बताया कि वह दौर ऐसा था कि आपको बहुत ज्यादा कुर्बानी देनी पड़ती थी, अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके हाथ से बड़े रोल्स चले जाते थे। इसके बारे में कोई इसलिए बात नहीं करता था, क्योंकि उन सबकी फैमिलीज थी।
मलयालम एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह कम्प्रोमाइज के लिए कभी नहीं मानी, जिसकी वजह से उन्हें मोहनलाल की फिल्म \“भारतम\“ और \“एंटे सूर्यपुथ्रिक्कू\“ जैसी फिल्मों से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं, कई फिल्मों से उनके रोल्स को कट करके छोटा भी किया गया, जिसकी वजह से वह साइड एक्ट्रेस बनकर रह गईं।
यह भी पढ़ें- Upcoming Movies: 2026 होगा धमाकेदार! इन 5 बड़ी फिल्मों में छिड़ेगी ब्लॉकबस्टर बनने की जंग |