शहर विधानसभा में बीएलओ से प्राप्त गणना प्रपत्र के साथ मौजूद परिवार के सदस्य l जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान की मंगलवार से शुरूआत हो गई है। अगले दो से तीन दिन में इसके पूरी तरह से गति पकड़ लेने की उम्मीद है। मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से पहले दिन शहर और पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के कई बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) मतदाताओं के घरों पर पहुंचे और उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन के मुताबिक बुधवार से ग्रामीण, कैंपियरगंज, सहजनवां, चौरीचौरा के बीएलओ भी क्षेत्र में पहुंचने लगेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ईआरओ/एसडीएम सदर दीपक गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को शहर विधानसभा क्षेत्र के 65 बूथों पर बीएलओ ने पात्र मतदाताओं को फार्म-6 (नया पंजीकरण), फार्म-7 (नाम विलोपन) और फार्म-8 (सुधार/स्थान परिवर्तन) के बारे में जानकारी दी गई। एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि हर बीएलओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटे नहीं।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे प्रपत्रों की जानकारी बीएलओ एप पर तत्काल अपलोड की जा रही है, जिससे कार्य में पारदर्शिता और गति बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूरी हो रही है, उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्थानांतरित या मृत मतदाताओं के नामों को सूची से हटाया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः अद्यतन और शुद्ध हो सके। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से करें।
विधानसभा क्षेत्र 321 पिपराइच में भी मतदाता गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य पहले दिन ही शुरू हो गया । इस अभियान की निगरानी ईआरओ एवं एएसडीएम सदर सुदीप तिवारी स्वयं कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ क्षेत्र का दौरा किया तथा गणना प्रपत्र वितरण की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाना है।
यह भी पढ़ें- UP में सभी तहसीलों में चार दिन तक ठप रहेगी संपत्ति की रजिस्ट्री, सामने आई यह वजह
ईआरओ सुदीप तिवारी ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करें, ताकि कोई पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि भाग संख्या 36 में मतदाता क्रमांक 108 से 130 तक के मतदाताओं को प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
यह कार्य चरणबद्ध तरीके से सभी भागों में पूरा किया जाएगा। अपर एसडीएम ने निर्देश दिया कि बीएलओ गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, क्योंकि यह प्रक्रिया लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
लोकतांत्रिक सहभागिता की दिशा में अहम पहल
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना लोकतंत्र की सच्ची भागीदारी है। एसआइआर अभियान का मकसद यही है कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं। |