बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।
संवाद सूत्र, जागरण, बरसाना। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज हम हिंदू जातिवाद के नाम पर बंटे हुए हैं, लेकिन अन्य धर्म के लोग एक हैं। मेरी सनातन एकता पदयात्रा का यही उद्देश्य है कि हम सभी सनातनी को भेदभाव मिटाकर एकजुट होना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संत विनोद बाबा ने खाेला मौन व्रत
वह ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा के आश्रम में आयोजित कार्तिक महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्तिक माह में मौन व्रत रहे ब्रज के विरक्त संत विनोद बाबा ने अपना मौन व्रत रविवार को खोला। मौन व्रत के दौरान 16 घंटे तक विनोद बाबा राधारानी के भजन में डूबे रहे। सोमवार शाम प्रिया कुंज आश्रम पर कार्तिक माह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आश्रम पर सुबह साधु संतों को भंडारा प्रसाद कराया गया। रात में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
धीरेंद्र शास्त्री ने संत विनोद बाबा से कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में एक लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए। संसार के सारे रिश्ते नास्तिक है, लेकिन ईश्वर से अगर आपका रिश्ता जुड़ता है तो वो आस्तिक होता है।मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, गौभक्त कृष्णा नंद महाराज, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, प्रख्यात कथा वाचक पुंडरीक गोस्वामी, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण मौजूद रहे। |