Delhi AQI Today: दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता \“बेहद खराब\“ श्रेणी में बनी हुई है, जहां आनंद विहार इलाके में AQI 392 दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ और उसके आस-पास के क्षेत्रों में AQI 347 रहा। इन दोनों क्षेत्रों में धुंध और धूल की मोटी परत साफ दिखाई दे रही है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। निवासियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय हवा में जलन और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है। हालांकि, कुछ इलाकों जैसे लोधी रोड और तिलक मार्ग में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां AQI 153 दर्ज किया गया, जो \“मध्यम\“ श्रेणी में आता है। इसके अलावा, कर्तव्य पथ क्षेत्र में AQI 278 (\“खराब\“ श्रेणी) रहा, जबकि अक्षरधाम मंदिर के पास AQI भी 392 दर्ज किया गया।
वैसे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बीते 24 घंटों के दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिला है। क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई, जिसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जो 400 के आसपास चल रहा था, वह रात तक गिरकर 300 के करीब आ गया। इसके साथ ही करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास कराया।
प्रमुख शहरों का वर्तमान तापमान और AQI
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-live-updates-5-november-nda-mahagathbandhan-congress-bjp-rjd-jdu-campaign-for-phase-2-polls-liveblog-2257370.html]Bihar Chunav Live: पहले चरण का प्रचार थमने के बाद अब दूसरे चरण पर फोकस, जेपी नड्डा और प्रियंका गांधी आज करेंगे बड़ी रैलियां अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 8:02 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-will-prashant-kishor-jan-suraaj-party-be-able-to-change-political-landscape-of-bihar-article-2256698.html]Bihar Chunav 2025: जन सुराज की लहर या सिर्फ प्रचार का शोर, प्रशांत किशोर क्या बदल पाएंगे बिहार की सियासी तस्वीर? अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 7:15 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-if-mahagathbandhan-govt-is-formed-we-will-say-i-will-shoot-you-in-the-back-rajnath-singh-attacks-rjd-article-2256691.html]Bihar Election 2025: \“महागठबंधन की सरकार बनी तो कहेंगे, ...ठोक देंगे कट्टा कपार में\“; राजनाथ सिंह का RJD पर हमला अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 11:42 PM
तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिली। सुबह जहां कई इलाकों में AQI करीब 380-400 था वहां रात में बड़ी गिरावट देखी गई।
दिल्ली- 288
नोएडा- 297
गाजियाबाद - 317
गुड़गांव- 220
ग्रेटर नोएडा- 254
10 नवंबर तक तापमान में बड़ी गिरावट का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की सर्दी बढ़ने वाली है और मौसम दिसंबर से पहले ही करवट लेगा। 6 नवंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। 6 से 10 नवंबर के बीच कई शहरों में यह 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में यह 13 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है, जो अच्छी खासी ठंड का संकेत है। यानी इस सप्ताह मौसम करवट लेने वाला है।
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध बनी रहेगी। हालांकि, अभी घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। लेकिन धुंध के साथ प्रदूषण भी जारी रहेगा। जबतक तेज हवाएं या फिर बारिश नहीं होती तब तक दिल्ली की हवा जहरीली बनी रहेगी। |