राब्यू, लखनऊ। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि सोनभद्र में स्थित सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को सितंबर में पत्र भेजकर इस पार्क को विश्व धरोहर की स्थायी सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केंद्रीय मंत्री ने सूचित किया है कि इस मामले को भारत सरकार ने यूनेस्को के सामने प्रमुखता से रखा है। 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह पार्क सोनभद्र के सलखन गांव, कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य के पास स्थित है। सलखन जीवाश्म पार्क में करीब 1.4 अरब (140 करोड़ वर्ष) पुराने स्ट्रोमैटोलाइट्स जीवाश्म संरक्षित है। उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थित एलो स्टोन पार्क के बाद यह भारत का सबसे बड़ा जीवाश्म पार्क है। |