deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पुलिस की सख्ती, फिर भी उल्लंघन जारी... रामपुर में यातायात नियमों की अनदेखी

LHC0088 13 min. ago views 27

  

बिना हेलमेट के लोग। फाइल



जागरण संवाददाता, रामपुर। हर साल सड़क हादसों में जिले में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। सबसे ज्यादा हादसे हेलमेट न लगाने के कारण होते हैं। बावजूद इसके दो पहिया वाहन चालक सुधर नहीं रहे। यह हाल तब है, जबकि पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर सख्त रहती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस द्वारा हर माह यातायात नियमों की अनदेखी पर हजारों लोगों के चालान होते हैं, जिनसे 10 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला जाता है। किसी-किसी माह तो जुर्माने की रकम 16 लाख तक पहुंच जाती है। बावजूद इसके लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं हो रहे।

  
पुलिस ने वसूला 1.15 करोड़ रुपये जुर्माना


सड़क हादसों में हर साल होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार गंभीर है। सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले में नियमित वाहन चेकिंग की जा रही है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना डाला जा रहा है। जनवरी माह से अक्टूबर माह तक पुलिस ने वाहन चेकिंग में करीब 56 हजार लोगों पर जुर्माना डाला। जुर्माने की यह रकम 1.15 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इतनी अधिक सख्ती और मोटे जुर्माने के बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन करने को गंभीर नहीं हैं और जो पालन कर रहे हैं, वे सिर्फ पुलिस से बचने के लिए करते हैं।

  



स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ई-रिक्शाओं पर सख्ती


  


यातायात माह के अंतर्गत पुलिस ने स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती कर दी है। सोमवार को यातायात पुलिस ने स्कूलों की छुट्टी के समय ई-रिक्शाओं के रोककर उनके पंजीकरण व लाइसेंस आदि की जानकारी की। जिन ई-रिक्शाओं का पंजीकरण नहीं था या चालक का लाइसेंस नहीं बना था, उन पर जुर्माना डाला गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि वह बिना पंजीकरण ई-रिक्शा में बच्चों को लेकर नहीं जाएंगे और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी बना होना चाहिए। इससे संबंधित जानकारी ई-रिक्शा पर भी अंकित होनी चाहिए।


10 माह में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के आंकड़े


माह चालान की संख्या समन शुल्क (रुपये में)

  • जनवरी 7263 1300300
  • फरवरी 5060 907600
  • मार्च 4838 774000
  • अप्रैल 6993 1218700
  • मई 6018 1270300
  • जून 5534 1646400
  • जुलाई 3910 1551700
  • अगस्त 4281 1302200
  • सितंबर 5731 1621600
  • अक्टूबर 6392 365300


कुल योग 56020 11592800 रुपये

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र का कहना है कि लोगों को यह समझना होगा कि यातायात नियम पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए हैं। यातायात माह में हमारा यही उद्देश्य है कि लोगों को इसके लिए जागरूक करें। लोग नियम का पालन करेंगे तो हादसे भी कम होंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस अपना काम कर रही है। रोजाना चेकिंग की जा रही है। नियम न मानने वालों पर समन शुल्क डाला जा रहा है। इस तरह इकट्ठा होने वाला मुख्यालय को चला जाता है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67046