स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (SRN Kospital) में उपचार के दौरान एक महिला की मौत पर बखेड़ा खड़ा हो गया। आक्रोशित स्वजन ने चिकित्साकर्मियों से बदसलूकी की थी। आरोप लगाया गया कि मृतका के पति ने पिस्टल लहराते हुए जान से मारने तक की धमकी दी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज
मामला चिकित्साधिकारियों तक पहुंचा तो पीएमएसएसआइ के चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहित जैन ने कोतवाली थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
हीमोडायलिसिस यूनिट में 27 अक्टूबर का मामला
पीएमएसएसआइ के चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहित जैन ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पीएमएसएसवाई भवन स्थित हीमोडायलिसिस यूनिट में 27 अक्टूबर की शाम हीमोडायलिसिस यूनिट में औराई भदोही जनपद की मरीज सीमा सिंह को भर्ती किया गया था। सीमा की करीब दो घंटे बाद डायलिसिस के बाद मौत हो गई। इस पर मृतका के स्वजन हंगामा करने लगे।
कर्मियों को अपशब्द कहते हुए बदसलूकी का आरोप
आरोप है कि मृतका के पति ओमप्रकाश सिंह और उनके तीन-चार साथियों ने ड्यूटी पर तैनात डायलिसिस टेक्निशियन वीरेंद्र कुशवाहा, नर्सिंग आफिसर शिवानी सिंह, विजय कुमार, आशा पाल, वार्ड ब्याय सुचित और वार्ड स्वीपर कमलेश को अपशब्द कहते हुए बदसलूकी की। पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे हर तरफ अफरातफरी मच गई। कर्मचारी भयभीत हो उठे और जान बचाकर किसी प्रकार वहां से भागे।
बोले कोतवाली इंस्पेक्टर
इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Puja Special Train : प्रयागराज के रास्ते दानापुर से आनंद विहार जाएगी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन, कब से चलेगी, यहां कब पहुंचेगी?
यह भी पढ़ें- करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपित का कोर्ट में आत्मसमर्पण, प्रयागराज पुलिस को पटाखा कारोबारी के भतीजे ने दिया चकमा |