संवाद सहयोगी, जागरण, अल्मोडा़ । पुरानी पेंशन बहाली की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन कार्यकारिणी के आह्वान पर 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले धरना- प्रदर्शन में मंडल भर से हजारों शिक्षक- कर्मचारी भागीदारी करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंडलीय अध्यक्ष राजू मेहरा का कहना है कि पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग लंबे अरसे से उठाई जा रही है। इसके बाद भी केंद्र सरकार की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। वहीं इसके स्थान पर सरकार शिक्षकों व कर्मचारियों को नई- नई पेंशन स्कीमें गिना रही हैं। उन्होंने कहा कि यूनीफाइड पेंशन स्कीम व नई पेंशन स्कीम शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में नहीं है।
उनका कहना था की एक अक्टूबर 2005 से पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर दिए जाने से शिक्षक व कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जल्द ही विकास खंडों के साथ ही सभी कार्यालयों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। |