फटी एड़ियों से पाएं छुटकारा: आसान घरेलू नुस्खे (Picture Credit- Freepik)  
 
  
 
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फटी एड़ियां न केवल आपके लुक को खराब करती हैं बल्कि चलने-फिरने में दर्द और जलन भी पैदा कर सकती हैं। इसकी वजह अक्सर ड्राई स्किन, लंबे समय तक पानी में रहना, विटामिन की कमी या सर्दियों में स्किन ड्राइनेस हो सकता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
मार्केट में कई क्रीम एवलेबल हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे न सिर्फ सुरक्षित होते हैं बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं। यहां कुछ बेहद असरदार और आसान घरेलू उपायों की जानकारी दी गई है,जो आपकी फटी एड़ियों को मुलायम और साफ बना देंगे। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-  
नारियल तेल और मोम  
 
    
 
Picture Credit- AI Generated  
 
नारियल तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है और मोम स्किन को सील करके नमी को लॉक करता है। दोनों को मिलाकर हल्का गर्म करें और रात में सोने से पहले एड़ियों पर लगाएं। ऊपर से कॉटन के मोजे पहन लें। कुछ दिनों में ही असर नजर आने लगेगा।  
ग्लिसरीन और गुलाबजल  
 
    
 
Picture Credit- AI Generated  
 
ग्लिसरीन त्वचा को नमी देती है और गुलाबजल ठंडक देता है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर हर रात एड़ियों पर लगाएं। ग्लिसरीन और रोज़ वाटर एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ डलनेस भी दूर करता है।  
नींबू और शहद  
 
    
 
Picture Credit- AI Generated  
 
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और शहद स्किन को नरम करता है। दोनों को मिलाकर 15–20 मिनट तक एड़ियों पर लगाएं। इससे डेड स्किन हटती है और त्वचा साफ और चमकदार बनती है।  
गुनगुना पानी और नमक  
 
    
 
Picture Credit- AI Generated  
 
गुनगुने पानी में थोड़ा-सा नमक डालकर 15 मिनट तक पैरों को डुबोएं। इसके बाद स्क्रबर या प्यूमिक स्टोन से डेड स्किन हटाएं। यह उपाय हफ्ते में 2 बार करें, इससे स्किन साफ और सॉफ्ट होती है।  
केला और शहद का पैक  
 
    
 
Picture Credit- AI Generated  
 
पका केला मसलकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और एड़ियों पर लगाएं। 20 मिनट बाद वॉश करें। केला पोषण देता है और शहद एंटीसेप्टिक का काम करता है।  
एलोवेरा जेल  
 
    
 
Picture Credit- AI Generated  
 
एलोवेरा जेल में हीलिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इसे रात को साफ एड़ियों पर लगाकर मोजे पहन लें। इससे स्किन रिपेयर होती है और दरारें भरने में मदद मिलती है।  
 
इन आसान और नेचुरल उपायों को रोजाना या नियमित रूप से अपनाकर आप अपनी एड़ियों को सॉफ्ट, और सुंदर बना सकते हैं, वो भी बिना महंगे प्रॉडक्ट्स या साइड इफेक्ट्स के।  
 
यह भी पढ़ें- डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करेंगे 5 फेस पैक, चेहरे पर आएगा कमाल का निखार  
 
यह भी पढ़ें- प्रदूषण और मेकअप के कारण स्किन को गई है बेजान, तो डिटॉक्स करने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक्स |