केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने दावा किया कि बिहार में NDA गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर भारी जीत के साथ सत्ता में वापसी करेगा। News18 के \“सबसे बड़ा दंगल बिहार\“ कॉन्क्लेव में कहा, “देखिए, सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम बिहार में दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल करेंगे। और \“हम\“ से मेरा मतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA गठबंधन चुनाव जीतेगा।“
इसके अलावा, अमित शाह ने कहा कि राज्य के जिन भी क्षेत्रों का उन्होंने दौरा किया है, वहां उन्हें सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के पक्ष में लहर दिखाई दे रही है। गृहमंत्री अमित शाह से नेटवर्क 18 ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
गृह मंत्री ने आगे कहा, “हमारी सीटों की संख्या में अप्रत्याशित बढोत्तरी होगी। 11 साल में जो डबल इंजन की सरकार चली, उससे पहले नीतीश और BJP सरकार चली उसमें ढेर सारे परिवर्तन हुए।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-mahagathbandhan-spreading-misinformation-amit-shah-speaks-on-cm-nitish-kumar-health-article-2243970.html]Bihar Elections 2025: \“महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं\“; बिहार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बोले अमित शाह अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-elections-2025-bihar-voters-will-not-forget-insult-to-pm-modi-chhath-maiya-amit-shah-on-rahul-gandhi-dance-jibe-article-2243978.html]Bihar Chunav: \“बिहार के मतदाता PM मोदी और छठ मैया का अपमान भूलेंगे नहीं\“ राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का पलटवार अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:40 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-we-are-contesting-under-leadership-of-nitish-kumar-amit-shah-on-nda-s-chief-minister-jdu-bjp-article-2243959.html]Bihar Chunav 2025: \“हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं\“ बिहार में कौन बनेगा NDA का मुख्यमंत्री के सवाल पर बोले अमित शाह अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:38 PM
शाह ने कहा कि अच्छी सरकार की वजह से हमारे पक्ष में लहर है। बिहार में 87 लाख किसानों को मदद की जा रही है। बिहार के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
नीतीश जी के में चुनाव लड़ रहे हैं: अमित शाह
वहीं जब अमित शाह से पूछा गया कि बिहार में अगर NDA की सरकार बनती है, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं, कोई कन्फ्यूजन नहीं है। मैंने स्पष्टता से कहा है हम नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।“
इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोहराया, “लालू जी की इच्छा है उनके बेटे सीएम बने, सोनिया जी की इच्छा है उनका बेटा PM बने। मैं दोनों को कहना चाहता हूं बिहार में और दिल्ली में कहीं जगह खाली नहीं है। आपके बेटों के लिए कहीं जगह खाली नहीं है।“
Bihar Chunav 2025: RJD ने 10 और नेताओं को किया पार्टी से बाहर, एक सिटिंग विधायक, दो पूर्व विधायक और एक महिला शामिला |