रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में हासिल की बड़ी उपलब्धि। फाइल फोटो  
 
  
 
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने। रोहित आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले सबसे उम्र दराज खिलाड़ी बने। साथ ही अपने 18 साल के वनडे करियर में पहली बार यह कमाल किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
आईसीसी ने बुधवार को आईसीसी वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की। रोहित शर्मा ने हमवतन शुभमन गिल को पीछे छोड़ नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। रोहित की रेटिंग 781 हो गई है। यह सब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में किए गए दमदार प्रदर्शन के चलते हुआ है।  
वनडे करियर में पहली बार  
 
रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। वह टॉप पोजिशन हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। रोहित 38 साल की उम्र में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने। साथ ही भारत के मात्र पांचवें खिलाड़ी। इन सबके अलावा रोहित अपने वनडे करियर में पहली बार टॉप पोजिशन पर पहुंचे हैं। इस दौरान रोहित ने 276 वनडे मैच खेले हैं।  
वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर रहने वाले भारतीय खिलाड़ी-  
  
 - सचिन तेंदुलकर 
 
  - महेंद्र सिंह धोनी 
 
  - विराट कोहली 
 
  - शुभमन गिल 
 
  - रोहित शर्मा 
 
    
2007 में किया वनडे डेब्यू  
 
बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2007 में वनडे डेब्यू किया था। अपने 18 साल के करियर में वह पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। वह भी तब जब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित का करियर अब अंतिम पड़ाव पर है। उनके 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की संभावना कम बताई जा रही है।  
ऑस्ट्रेलिया में चला बल्ला  
 
हालांकि, रोहित ने वर्ल्ड कप खेलने की दावेदारी पेश कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने एडिलेड में दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेली। इसके बाद सिडनी में नाबाद 121 रन की विजयी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। रोहित अब साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं।  
 
यह भी पढे़ं- ICC Rankings: Rohit Sharma बने वर्ल्ड के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, कप्तान शुभमन गिल का राज किया खत्म |