NRC Row in Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर भय फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह बयान कोलकाता के पास एक व्यक्ति की कथित आत्महत्या के कुछ घंटों बाद की। उसने अपनी मौत के लिए NRC (National Register of Citizens) को जिम्मेदार ठहराया है। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी निवासी 57 वर्षीय प्रदीप कर मंगलवार सुबह अपने आवास पर फंदे से लटके मिले।  
 
  
 
शर्मा ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें एनआरसी का जिक्र है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि सोमवार को वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की घोषणा के बाद से व्यक्ति अवसाद में था। BJP की कथित भय और विभाजन की राजनीति की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एनआरसी को लेकर पार्टी के अभियान ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।  
 
  
 
बनर्जी ने X पोस्ट में कहा, “यह सोचकर मैं अंदर तक हिल जाती हूं कि कैसे बीजेपी ने वर्षों से NRC के डर से निर्दोष नागरिकों को परेशान किया है। झूठ फैलाया है। दहशत फैलाई है और वोट के लिए असुरक्षा को हथियार बनाया है।“ उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने संवैधानिक लोकतंत्र को भय का रंगमंच बना दिया है। बनर्जी ने कहा कि ये दुखद मौत विषैले दुष्प्रचार का परिणाम है।  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-32-per-cent-candidates-have-criminal-cases-registered-40-pc-are-crorepati-article-2241120.html]Bihar Chunav 2025: बिहार में 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, 40% प्रत्याशी करोड़पति अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:25 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/jansuraj-prashant-kishor-name-in-double-voter-lists-bihar-and-west-bengal-why-ec-not-deleted-in-sir-bihar-chunav-article-2241075.html]Prashant Kishor: \“SIR किया तो मेरा नाम क्यों नहीं कटा...\“, दो राज्यों की वोटर लिस्ट में नाम होने पर प्रशांत किशोर ने ECI पर उठाए सवाल अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:22 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/8th-pay-commission-former-justice-ranjana-prakash-desai-appointed-as-chairperson-union-cabinet-approves-formation-of-pay-commission-article-2241093.html]8th Pay Commission: पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई बनीं अध्यक्ष, वेतन आयोग के गठन को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के साथ दो सदस्यों के नाम भी तय अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:59 PM  
 
मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने संवैधानिक लोकतंत्र को भय का रंगमंच बना दिया है, जहां लोगों को अपने अस्तित्व के अधिकार पर ही संदेह करने पर मजबूर किया जा रहा है। यह दुखद मौत BJP के विषैले दुष्प्रचार का सीधा नतीजा है। दिल्ली में बैठकर राष्ट्रवाद का उपदेश देने वालों ने आम भारतीयों को इतनी निराशा में धकेल दिया है कि वे अपनी ही धरती पर इस डर से मर रहे हैं कि उन्हें \“विदेशी\“ घोषित कर दिया जाएगा।“  
 
  
 
बनर्जी ने दोहराया कि बंगाल एनआरसी को कभी अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकारी अपने लोगों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करेगी। सीएम ने कहा, “हमारी धरती मां, माटी और मानुष की है, न कि उन लोगों की जो नफरत पर पनपते हैं। दिल्ली के जमींदारों को यह बात जोर से और स्पष्ट रूप से सुननी चाहिए: बंगाल प्रतिरोध करेगा, बंगाल रक्षा करेगा और बंगाल सफल होगा।“  
 
  
 
   
 
  
 
अमित मालवीय का पलटवार  
 
  
 
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में कोई राष्ट्रव्यापी एनआरसी नहीं है। बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए भय फैलाने और झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि SIR अभियान उनके राजनीतिक पतन की शुरुआत होगा।   
 
  
 
कर की मौत की जांच की मांग करते हुए मालवीय ने X पर लिखा, “प्रदीप कर की दुखद मौत की गहन जांच होनी चाहिए। आत्महत्या का कारण केवल कानून और जांच एजेंसियों द्वारा ही निर्धारित किया जा सकता है। या किया जाना चाहिए। न कि राजनीतिक बयानबाजी से। आइए तथ्यों को भी सही करें। देश में कहीं भी एनआरसी नहीं है। ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं। राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में डर पैदा करने के लिए जानबूझकर दहशत फैला रही हैं।“  
 
  
 
   
 
  
 
पुलिस का बयान  
 
  
 
बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने पीटीआई से कहा, “शुरुआती जांच और उनके परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों से बात करने के बाद, हमें पता चला कि कर एनआरसी को लेकर बहुत उदास थे। वह पिछले कुछ समय से, खासकर कल एसआईआर की घोषणा के बाद से काफी तनाव में थे।“ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि मृतक ने सोमवार रात को खाना खाया और फिर अपने कमरे में चला गया।  
 
  
 
ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान \“मोंथा\“ का आंध्र तट से टकराने की प्रक्रिया जारी! 100km की रफ्तार से चल रही हवा  
 
  
 
शर्मा ने कहा, “उनके परिवार के सदस्य समझ नहीं पा रहे थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। मंगलवार सुबह वह कमरे में फंदे से लटकते हुए मिले।“ मृतक की बड़ी बहन ने दावा किया कि उसका भाई एनआरसी के कार्यान्वयन को लेकर भयभीत था। |