जागरण संवाददाता, सैदनगली। नशे की हालत में एक युवक ने पड़ोसी परिवार से मारपीट और हंगामा करते हुए उनके घर में घुसकर लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया। जिसमें पड़ोसी बाल-बाल बच गए। उधर घटना की लाइव वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। मामला कस्बा सैदनगली के मुहल्ला धर्मशाला मंदिर का है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रामलीला मैदान निकट धर्मशाला मंदिर निवासी लक्ष्मी शर्मा का आरोप है कि बुधवार रात 8:30 बजे पड़ोसी बाबी शर्मा उर्फ अमित शर्मा नशे की हालत में आकर गाली- गलौज कर रहे थे। गाली देने से मना करने पर वह पीड़ित महिला के घर में घुस आए तथा उनके साथ मारपीट करते हुए लाइसेंस पिस्टल से फायर झोंक दिया। जिसमें पीड़ित महिला के पति राजेश शर्मा गोली लगने से बाल-बाल बच्चे।
बेटियों ने किया बीच-बचाव
पिता राजेश शर्मा, बेटी प्राची और प्रेक्षा ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान उनकी बेटियों के कपड़े फाड़ दिए गए। पति में बेटियों के गुम चोट आई है। आरोप है कि आरोपित बाबी शर्मा उर्फ अमित शर्मा रास्ते से गुजरते समय भी उनकी लड़कियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।
पुलिस ने पीड़ित महिला के तहरीर पर बाबी शर्मा उर्फ अमित शर्मा, उनकी पत्नी वर्षा तथा बेटी शगुन के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लक्ष्मी शर्मा और उनकी बेटी प्राची को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।आरोपित अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल से पड़ोसी के घर में घुसकर फायर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की वीडियो भी प्रसारित हुई है। जिसकी जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। |
|