जागरण संवाददाता, हरदोई। मंडियों में धान की आवक हो रही है, इसके बावजूद धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है। इसकी मूल बजह किसानों के अभिलेखों का समय से सत्यापन न होना था, लेकिन अब जिला प्रशासन के किसानों की समस्या को देखते हुए सत्यापन की रफ्तार बढ़ा दी है, जिससे दीपावली बाद किसान सरकारी केंद्रों पर धान की बिक्री आसानी कर सकेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
जनपद में दो लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की जाएगी। लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने छह क्रय एजेंसियों के 96 क्रय केंद्र बनाए हैं। सरकारी केंद्र पर धान पर बेचने के लिए 3,949 किसानों ने अब तक पंजीयन कराया है, जिनमें से 2,394 किसानों के अभिलेखों का सत्यापन पूरा हो गया है। 1,198 किसानों के अभिलेखों का सत्यापन होना शेष है।  
 
जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने बताया कि किसानों के अभिलेखों का सत्यापन तेज गति से कराया जा रहा है। 357 किसानों से 2198 मीट्रिक टन धान खरीद की गई है।  
 
उन्होंने बताया कि विपणन शाखा के 34 केंद्रों पर 244 किसानों से 1,489.90 मीट्रिक टन, पीसीएफ के 22 केंद्रों पर 42 किसानों से 192.40 मीट्रिक टन, पीसीयू के 20 केंद्रों पर 22 किसानों से 196 मीट्रिक टन, यूपीएसएस के 14 केंद्रों पर 29 किसानों से 186 मीट्रिक टन धान खरीद की गई है। मंडी परिषद के पांच केंद्रों पर 20 किसानों से 115 मीट्रिक टन धान क्रय किया गया है। |