मांगलिक दोष के नाम पर छेड़खानी, पंडित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, समालखा। शहर की एक युवती ने मांगलिक दोष उतारने वाले पंडित पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित वीरेंद को गिरफ्तार किया। वीरवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपित शादीशुदा है। वहीं, उसके स्वजन उसे बेगुनाह बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़िता के अनुसार दो नवंबर को उसकी शादी होनी है। आरोपित ने ही उसका रिश्ता करवाया। फिर मांगलिक दोष बता दोष को शांत करने के लिए हवन और टोना कराने को कहा। उसकी मां ने हवन सामग्री मंगवाई। बुधवार को पंडित हवन करने के लिए उसके घर पर आया। हवन करने के बाद उसकी मां को पूजा सामग्री लेकर मंदिर में भेज दिया।
आरोप है कि मां के मंदिर जाने के बाद युवती को घर पर अकेला देखकर उसने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवती के धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान भी करवा दिए है। |