तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण  
 
  
 
संवाद सूत्र, आसीवन (उन्नाव): दीपावली पर अलाय-बलाय कहकर जलाकर एक जगह डाले जाने वाले सेल्हों की आग में एक युवक नशे की हालत में कूद गया। गंभीर हालत में पास खड़े अन्य लोगों ने उसे खींच कर बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
आसीवन क्षेत्र के गांव कमलापुर निवासी रामदास पुत्र रामनाथ दीपावली त्योहार पर सोमवार शाम सेल्हे जलाकर फेंके जाने वाले स्थान पर पहुंचा। आग से जल रहे सेल्हे फेंकने के बाद वह नशे की हालत में उसी आग में कूद गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को आसपास खड़े लोगों ने बाहर निकाला। सीएचसी मियागंज के डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। |