LHC0088                                        • 2025-10-19 19:37:11                                                                                        •                views 940                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
    
 
अमृतसर के पास रोडावाला गांव में पुलिस और करनाल के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ (फोटो: जागरण)  
 
  
 
जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित थाना रमदास के अधीन पड़ते रोडावाला गांव के पास करनाल के दो शूटरों और पुलिस के बीच रविवार की दो पहर मुठभेड़ हुई। बदमाशों की निशानदेही पर हथियार बरामद करने ले जा रही पुलिस पर आरोपितों ने सरकारी पिस्तौल छीन कर फायरिंग कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
पुलिस कर्मियों ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपितों पर फायर किए। गोली लगने से करनाल निवासी अभी और आजाद जख्मी हो गए। दोनों की टांगों पर गोलियां लगी है। आरोपितों ने 8 अक्टूबर को रमदास इलाके में गोलियां चलाई थीं। कार्रवाई करते हुए पुलिस को पता चला कि उक्त दोनों आोरपित हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले है। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस ने दोनों के साथ उनके एक तीसरे साथी को भी धर लिया।  
 
तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस शनिवार क ी रात रमदास लेकर पहुंची थी। रातभर हुई पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया था कि वारदात में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल उन्होंने रमदास के सुनसान इलाके में छिपाए थे और फिर हरियाणा फरार हो गए थे। |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |