थार के नंबर के आधार पर कार मालिक तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-46 में बुधवार दोपहर दो बहनों को कुचलने वाली काले रंग की थार का नंबर सामने आया है। जिसके लास्ट के चार अंक 9000 हैं। यह कार चंडीगढ़ के सेक्टर-21 के जिस पते पर रजिस्टर्ड है वहां कार मालिक के बजाय कोई ओर रहता है। अब सेक्टर-34 थाना पुलिस कार चालक की तलाश रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना बुधवार दोपहर हुई थी। सड़क किनारे खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही दो सगी बहनों को तेज रफ्तार काले रंग की थार ने कुचल दिया था। लोगों ने दोनों बहनों को तुरंत सेक्टर-32 के अस्पताल पहुंचाया था। डाॅक्टरों ने 22 वर्षीय सोजेफ को मृत घोषित कर दिया था।बड़ी बहन 24 वर्षीय ईशा का अभी इलाज चल रहा है। युवतियाें का परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन कुछ समय पहले ही चंडीगढ़ के बुड़ैल में रह रहा है। सोजेफ सेक्टर-46 स्थित देव समाज काॅलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ सेक्टर-46 में एक ब्यूटी पाॅर्लर का काम भी सीख रही थी। |