मैथिली ठाकुर और छोटी कुमारी को मिला मौका
डिजिटल डेस्क, पटना। BJP Women Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से पहली सूची में 71 नाम जबकि दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से 12 महिलाएं हैं, जिन्हें टिकट दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि लिस्ट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला नाम है लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर का, जिन्हें बीजेपी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है। वहीं छपरा विधानसभा सीट पर छोटी कुमारी पर भरोसा जताया है।
इससे पहले बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की सूची जारी किया था जिसमें बीजेपी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत नौ महिलाओं को पहली सूची में जगह दी है। इसमें सात महिलाएं निवर्तमान विधायक हैं।
बीजेपी की पहली सूची में जिन 71 प्रतियाशियों को टिकट दिया गया है, उनमें बेतिया से रेणु देवी, परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलिगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को मैदान में उतारा है। |