deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मनरेगा में 100 दिन रोजगार की गारंटी अधूरी, पांच साल में 600 लोगों को भी नहीं मिला पूरा काम

LHC0088 2025-10-15 18:07:31 views 516

  

मनरेगा में 100 दिन रोजगार की गारंटी अधूरी



मिथिलेश तिवारी,गोपालगंज। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में सौ दिनों के काम की गारंटी दी जाती है। इसके बाद भी यहां मांगे जाने पर भी लोगों को सौ दिनों का काम नहीं मिल पाता।  

आंकड़े गवाह हैं कि पिछले पांच साल में किसी भी वर्ष योजना के तहत छह सौ लोगों को भी सौ दिन काम नहीं दिया गया। हां, इस अवधि में औसतन प्रत्येक वर्ष 48 से 60 हजार लोगों ने काम की मांग जरूर की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दस लोगों को भी सौ दिनों का काम नहीं

पिछले पांच साल के मनरेगा आंकड़े ही विभाग को आईना दिखाने के लिए काफी हैं। इस योजना की शुरुआत के पीछे सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम-से-कम 100 दिनों का रोजगार दिलाना रहा है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आ रही है।  

वर्ष 2024-25 में विभाग महज 513 लोगों को ही सौ दिनों का काम उपलब्ध कराया है। आलम यह कि पिछले वर्ष जिले के 14 प्रखंडों में दो प्रखंड ऐसे रहे, जहां दस लोगों को भी सौ दिनों का काम नहीं मिला। इसमें सिधवलिया व विजयीपुर प्रखंड शामिल रहे।
3,43,596 लोगों को उपलब्ध कराया गया जॉब कार्ड

आंकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार 3,43,596 लोगों के जाब कार्ड बनाए गए हैं। इस कार्ड के माध्यम से ही काम दिया जाता है। योजना मद में पर्याप्त राशि भी उपलब्ध है।  

इसके बावजूद बेरोजगारों के समक्ष रोजगार के लाले पड़े हुए हैं। एक ही दशा प्रत्येक प्रखंड की है। ऐसी स्थिति तब भी रही जब 2024-25 में 68,033 लोगों ने काम की मांग की।  

पिछले वित्तीय वर्ष में जिले के कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक 143 लोगों को सौ दिनों का काम उपलब्ध कराया गया है।
वर्ष 2022-23 में 364 लोगों को मिला था सौ दिन काम

सौ दिन का काम देने के मामले में ग्रामीण विकास विभाग पूरी तरह से फिसड्डी रहा है। आंकड़े बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मात्र 364 लोगों को सौ दिनों का काम मिला था।  

इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में 309, 2020-21 में 216 तथा 2019-20 में 191 लोगों को सौ दिनों का काम उपलब्ध कराया गया।
2023-24 में 593 लोगों को मिला था सौ दिन काम

आंकड़े बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मात्र 593 लोगों को सौ दिनों का काम मिला था। इस वर्ष 48,293 लोगों काम की मांग की थी। इसके बाद भी विभाग सौ दिनों का काम उपलब्ध कराने में पिछड़ गया। 2024-25 में तीन प्रखंडों में दस लोगों को भी सौ दिनों का काम उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
2025-26 में अब तक महज 87 को सौ दिन काम

आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरुआती 197 दिनों में मात्र 87 लोगों को सौ दिनों का काम मिल सका है। इस वर्ष भी अब तक 48,591 लोगों ने आवेदन देकर काम की मांग की है।
कुछ चिह्नित लोगों को ही मिलता काम

जॉब कार्ड धारक भी मनरेगा की योजना पर सवाल उठाते हैं। कुचायकोट प्रखंड के जॉब कार्ड धारक महाश्रय गोड़ कहते हैं कि यहां अधिकारियों की मंशा कुछ चिह्नित लोगों को ही काम उपलब्ध कराने का है। इसी प्रखंड के राजू साह, रामप्रवेश बैठा, रघुनी खटिक आदि का कहना है कि एक तो मनरेगा के तहत मजदूरी कम मिलती है।  

दूसरी ओर काम के लाले भी पड़े रहते हैं। फुलवरिया के वीरेंद्र महतो ने बताया कि प्रखंड के जॉब कार्ड धारकों को सौ दिनों का काम मिले, इस ओर किसी की नजर नहीं है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68095