सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए एक नई और खास योजना शुरू की है, जो भारत में एयर टिकट के सिस्टम को बदलने की ताकत रखती है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने सोमवार को इस स्कीम की शुरुआत की। अलायंस एयर की इस योजना का नाम है- ‘फेयर से फुर्सत’यानी फिक्स्ड एयर फेयर स्कीम। यह पहल प्रधानमंत्री के उस विजन को आगे बढ़ाती है, जिसमें हवाई यात्रा आम आदमी के लिए सुलभ और सस्ती हो।  
 
  
 
क्या है ‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम?  
 
  
 
इस योजना के तहत अलायंस एयर कुछ चुनिंदा रूट्स पर एक ही तय किराया (फिक्स किराया) रखेगी। इसका मतलब है कि टिकट कब बुक करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और किराया हर समय एक जैसा रहेगा। इससे यात्रियों को यह चिंता नहीं रहेगी कि आखिरी समय में टिकट महंगी हो जाएगी।  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-bjp-releases-first-list-of-71-candidates-samrat-chaudhary-to-contest-from-tarapur-vijay-kumar-sinha-article-2221761.html]Bihar Chunav 2025: BJP की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आई, सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे बिहार चुनाव अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:59 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/haryana-ips-suicide-case-rahul-gandhi-meets-y-puran-kumar-family-in-chandigarh-who-allegedly-died-by-suicide-article-2221514.html]Haryana IPS Suicide Case: राहुल गांधी ने आईपीएस पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात, चिराग पासवान भी पहुंचे अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:38 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-pollution-before-diwali-aqi-in-poor-for-first-time-since-june-11-article-2221512.html]Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले ही बिगड़ी दिल्ली की हवा! AQI 11 जून के बाद पहली बार हुआ \“खराब\“ अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:06 PM  
 
यह स्कीम 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक ट्रायल के रूप में कुछ चुनिंदा रूट्स पर लागू की जाएगी, ताकि देखा जा सके कि यह कितनी उपयोगी और लोकप्रिय बनती है।  
 
  
 
लॉन्चिंग के मौके पर कार्यक्रम में मंत्री राममोहन नायडू के साथ नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा, अलायंस एयर के चेयरमैन अमित कुमार और सीईओ राजर्षि सेन भी मौजूद थे।  
 
  
 
मंत्री ने कहा कि यह स्कीम ‘उड़ान’ योजना के सिद्धांतों से मेल खाती है और इसका सबसे ज्यादा फायदा मध्यम वर्ग, निम्न-मध्यम वर्ग और छोटे शहरों के लोगों को मिलेगा।  
 
  
 
उन्होंने बताया कि इस फिक्स किराए से यात्रियों को पहले से ही अपने खर्च का अंदाजा रहेगा और आखिरी वक्त पर टिकट लेने की चिंता खत्म हो जाएगी।  
 
  
 
यात्रियों के लिए और भी सुविधाएं  
 
  
 
मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हवाई यात्रा ज्यादा यात्री-केंद्रित और सुविधाजनक बने। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर “उड़ान यात्री कैफे” भी शुरू किए हैं, जहां  
 
  
  
 - 10 रुपए में चाय 
 
  - 20 रुपए में कॉफी 
 
  - 20 रुपए में स्नैक्स मिलते हैं 
 
    
 
  
 
अब अगला कदम है- हवाई किराए की अनिश्चितता को खत्म करना।  
 
  
 
क्या होगी अलायंस एयर की भूमिका?  
 
  
 
राममोहन नायडू ने अलायंस एयर को सरकार की ‘उड़ान’ योजना की रीढ़ बताया। यह एयरलाइन टियर-2 और टियर-3 शहरों को बड़े शहरों से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ‘वन रूट, वन फेयर’ का विचार जनसेवा पर आधारित है, जो अपने लाभ से ज्यादा लोगों की सुविधा पर ध्यान देता है।  
 
  
 
एयर फेयर सिस्टम में बदलाव  
 
  
 
अब तक भारत में हवाई टिकट की कीमतें डिमांड, सीजन और प्रतियोगिता पर निर्भर करती थीं, जिससे किराए हर दिन बदलते रहते थे। यानी डायनामिक प्राइसिंग से जहां एयरलाइंस को फायदा होता था, वहीं यात्रियों को आखिरी समय में महंगे टिकटों की परेशानी झेलनी पड़ती थी।  
 
  
 
‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम इस समस्या का हल लाती है और यह किराए को स्थिर, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाती है। इससे खासतौर पर छोटे शहरों और पहली बार उड़ान भरने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा चुनने का आत्मविश्वास मिलेगा।  
 
  
 
यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस लक्ष्य को मजबूत करेगा, जिसके तहत हर भारतीय नागरिक सस्ती, आरामदायक और सम्मानजनक हवाई यात्रा कर सके। |