Delhi AIIMS News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने यौन शोषण के आरोपों के चलते सीनियर सर्जन डॉ. ए .के बिसोई को कार्डियो थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग के प्रमुख के पद से हटा दिया है। एक महिला नर्स द्वारा डॉ. बिसोई के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की जांच लंबित है। सूत्रों के अनुसार, एम्स नर्सिंग यूनियन ने संस्थान के डायरेक्टर और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डॉ. बिसोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
डॉ. ए .के बिसोई पर यौन उत्पीड़न, अभद्र भाषा के प्रयोग और वर्कप्लेस पर धमकाने का आरोप लगाया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीड़िता ने डॉ. बिसोई पर वर्कप्लेस पर कर्मचारियों को धमकाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाई है। आरोप है कि डॉ. बिसोई महिला कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए \“अश्लील, गैर-पेशेवर और अपमानजनक भाषा\“ का बार-बार इस्तेमाल करते थे।
NDTV के मुताबिक, आदेश में एक महिला नर्सिंग अधिकारी की 30 सितंबर की शिकायत और एम्स नर्सेज यूनियन के ज्ञापन का हवाला दिया गया है। हालांकि, इसके बाद 9 अक्टूबर को यूनियन द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक शिकायत पहुंचाए जाने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया। इसमें पीड़िता की आपबीती और प्रशासन की निष्क्रियता का डिटेल्स दिया गया था।
एम्स प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग का प्रभार वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वी देवगौरू को सौंप दिया है। एम्स नर्सिंग यूनियन ने 9 अक्टूबर को पीएमओ को दी शिकायत में कहा था कि डॉ. बिसोई महिला नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग बिरादरी को निशाना बनाते हुए बार-बार अश्लील, गैर-पेशेवर और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
AIIMS की ओर से 11 अक्टूबर को जारी एक आदेश के मुताबिक, CTVS डिपार्टमेंट की एक महिला नर्सिंग अधिकारी की ओर से दिनांक 30.09.2025 को विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. बिसोई के खिलाफ दी की गई शिकायत के मद्देनजर डायरेक्टर ने सीटीवीएस विभाग के प्रमुख का प्रभार प्रोफेसर डॉ. वी. देवगौरू को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सौंप दिया है।
इसके अलावा एम्स नर्सिंग यूनियन की ओर से भी डॉ. बिसोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। संस्थान ने तत्काल प्रभाव से उसी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वी. देवगौरौ को कार्यभार सौंप दिया है। नर्स यूनियन ने आरोप लगाया कि बिसोई ने महिला नर्सिंग कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए बार-बार अश्लील, गैर-पेशेवर और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-rahul-gandhi-tejashwi-yadav-and-mukesh-sahani-summoned-in-controversial-remarks-on-pm-article-2220245.html]Bihar Election 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में कोर्ट ने किया तलब अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:37 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/if-you-re-going-to-bengaluru-learn-kannada-going-to-mumbai-learn-marathi-zoho-founder-sridhar-vembu-on-nationalism-article-2220193.html]\“बेंगलुरु जा रहे हैं, तो कन्नड़ सीखें, मुंबई जा रहे हैं, तो मराठी सीखें\“ Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने राष्ट्रवाद की भावना को जगाने पर दिया जोर अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/economist-sanjeev-sanyal-expressed-his-displeasure-on-protests-against-helmet-rule-in-surat-article-2220178.html]\“हेलमेट ना पहनने को लेकर प्रदर्शन..\“, पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने जताई नाराजगी अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:14 PM
ये भी पढ़ें- कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 2.5 करोड़ रुपये के चेक और क्रेडिट कार्ड चोरी के आरोप
NDTV के अनुसार, संस्थान के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, “सीटीवीएस विभाग की एक महिला नर्सिंग अधिकारी से डॉ. ए.के. बिसोई, प्रोफेसर और सीटीवीएस के प्रमुख के खिलाफ 30.09.2025 को प्राप्त शिकायत और उस संबंध में एम्स नर्स यूनियन से 30.09.2025, 04.10.2025 और 07.10.2025 को प्राप्त शिकायत के मद्देनजर, डॉयरेक्टर ने सीटीवीएस विभाग के प्रमुख का प्रभार सीटीवीएस के प्रोफेसर डॉ. वी. देवगौरू को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सौंप दिया है।“ |