Coldrif Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश और राजस्थान में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार माने जा रहे जहरीले \“कोल्ड्रिफ\“ कफ सिरप मामले में अब ED की एंट्री हो गई है। जांच एजेंसी ने तमिलनाडु में श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स से जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में फार्मा कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन को पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह 10 दिन की पुलिस हिरासत में हैं।
ED के निशाने पर ड्रग कंट्रोल ऑफिस के अधिकारी
यह छापेमारी केवल कंपनी परिसर तक ही सीमित नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि ED की टीम तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोल ऑफिस के शीर्ष अधिकारियों के आवासों पर भी तलाशी ले रही है। ED की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या इस जानलेवा कफ सिरप के निर्माण और बिक्री में अवैध धन का लेन-देन हुआ था या क्या मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से काले धन को सफेद किया गया था। ड्रग कंट्रोल ऑफिस के अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी से संकेत मिलता है कि नियामक प्राधिकरणों की संभावित मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/send-yogi-back-to-uttarakhand-akhilesh-yadav-calls-up-cm-an-infiltrator-article-2218298.html]Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने CM योगी को बताया \“घुसपैठिया\“, बोले- \“इन्हें वापस उत्तराखंड भेजा जाए!\“ अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:06 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/pawan-singh-s-wife-to-contest-bihar-assembly-elections-father-says-jyoti-will-withdraw-from-elections-if-actor-reconciles-article-2218107.html]Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव! इस सीट पर है नजर, सुलह होने पर खत्म होगी सियासी एंट्री! अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:07 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/railway-festival-special-30-lakh-seats-added-no-regret-status-diwali-chhath-article-2218000.html]घर जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने बढ़ाईं 30 लाख सीटें, अब हर किसी को मिलेगा कन्फर्म टिकट! अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 8:30 AM
मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ सिरप का कहर
\“कोल्ड्रिफ\“ कफ सिरप ने कथित तौर पर मध्य प्रदेश में 20 से अधिक बच्चों की जान ले ली थी। मेडिकल जांच में सामने आया था कि सिरप में जहरीले केमिकल थे, जिसके सेवन से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। इस घटना के बाद कई राज्यों ने इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया था। ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किए जाने के बाद अब यह जांच केवल दवा की गुणवत्ता तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके पीछे के वित्तीय नेटवर्क और भ्रष्टाचार की परतों को भी खोलने की उम्मीद है। |